तेरे चेहरे के नूर से नहीं,
ना ही तेरी नशीली आँखों से,
ना उस लाली नाक से,
ना वो चमकती ज़ुल्फ़ों से,
मोहब्बत है तुझसे,
बस तेरे दिल से।

आँगन में खिलता चाँद नहीं है तू,
ना ही बाग की कली,
ना तू गहरे सागर की मोती,
ना ही जंगल में नाचती मोरनी,
परी नहीं है तू,
फिर भी रानी है मेरे दिल की।
खुदा से दुआ करता हूं मैं,
सलामत रहूं तेरे साथ मैं भी।


PHOTO CREDIT : PEXELS

 

Affiliate Disclosure: Some of the links or advertisements in the wordket website are affiliate links or advertisements, meaning, at no additional cost to you. We will earn a commission, if you click through and make a purchase. Thank you 🙂

Leave a Reply